मणिपुर में ‘बंदूक से सलामी' मामले में प्राथमिकी दर्ज

जाने क्या है पूरा मामला
मणिपुर में ‘बंदूक से सलामी' मामले में प्राथमिकी दर्ज
Published on

इंफाल : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में जातीय हिंसा में मारे गए लोगों की याद में कथित तौर पर ‘बंदूक से सलामी’ देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैकुल से 5 आग्नेयास्त्र बरामद किए गए, जहां मई 2023 से जातीय संघर्ष शुरू होने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को कथित तौर पर ‘बंदूक से सलामी’ दी गयी थी।

मणिपुर में मुख्य रूप से रह रहे मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा के दो साल पूरे होने पर 3 मई को बंद और सामूहिक समारोह आयोजित किए गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘जातीय हिंसा की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए कुकी बहुल कांगपोकपी जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान सशस्त्र लोगों ने ‘बंदूक से सलामी’ दी।’ पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘शनिवार को कांगपोकपी जिले के सैकुल में ‘बंदूक की सलामी’ की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

स्थानीय नेताओं और बुजुर्गों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न इलाकों में छापामारी की गयी है।’ अधिकारी ने बताया कि 5 सिंगल बैरल बंदूकें और वर्दी जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मई 2023 में मेइती और कुकी समुदाय के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ था जिसमें 260 से ज्यादा लोग मारे गए, लगभग 1500 अन्य घायल हुए और 70,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गए। केंद्र ने 13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in