उपायुक्त पर ‘पाकिस्तानी’ टिप्पणी, भाजपा एमएलसी पर प्राथमिकी दर्ज

जाने क्या है पूरा मामला
उपायुक्त पर ‘पाकिस्तानी’ टिप्पणी, भाजपा एमएलसी पर प्राथमिकी दर्ज
Published on

कलबुर्गी (कर्नाटक) : कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित ‘पाकिस्तानी’ टिप्पणी करने के संबंध में भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी। रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ‘ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।’

पुलिस ने बताया कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। घटना की निंदा करते हुए ‘आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन’ ने रविकुमार से उनकी ‘गैर-जिम्मेदार और अस्वीकार्य टिप्पणियों’ के लिए ‘बिना शर्त माफी’ मांगने की मांग की है। इसने एक बयान में कहा, ‘फौजिया तरन्नुम एक बेदाग एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं जिनका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ सराहनीय है और वह जनसेवा तथा राज्य के प्रति गहन समर्पण की भावना रखती हैं।

रविकुमार द्वारा उनके खिलाफ की गयी टिप्पणी निराधार, अनुचित और पूरी तरह से तर्कहीन है। इस तरह के भड़काऊ और झूठे बयान न केवल प्रतिबद्ध लोकसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर मानसिक आघात भी देते हैं तथा यह कर्तव्य के दौरान उत्पीड़न के समान है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in