RSS के बड़े नेता पर FIR, पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने का लगाया आरोप

सुहास शेट्टी से जुड़ा है मामला
RSS के बड़े नेता पर FIR, पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने का लगाया आरोप
Published on

 मंगलुरु - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता कल्लाडका प्रभाकर भट के खिलाफ पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उन्होंने 12 मई को दक्षिण कन्नड़ जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए यह विवादित भाषण दिया था। यह भाषण हिंदुत्व समर्थक कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की श्रद्धांजलि सभा में दिया गया था। गौरतलब है कि सुहास शेट्टी की 1 मई को मंगलुरु में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

क्या है आरोप ?

पुलिस के मुताबिक, सुहास शेट्टी की हत्या के बाद 12 मई को मंगलुरु के कवलपदुर गांव स्थित माडवा पैलेस कन्वेंशन हॉल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया था। यह क्षेत्र बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। इस सभा में आरएसएस के वरिष्ठ नेता कल्लाडका प्रभाकर भट ने करीब 500 लोगों को संबोधित किया। आरोप है कि अपने भाषण के दौरान उन्होंने ऐसे कथित भड़काऊ बयान दिए जो सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकता हैं और समुदायों के बीच तनाव या दुश्मनी को बढ़ावा दे सकते हैं। पुलिस का कहना है कि - कल्लाडका प्रभाकर भट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले पर कानूनी कार्रवाई करते मामले की जांच कर रही है।

सुहास शेट्टी की हत्या

गौरतलब है कि 1 मई की शाम मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व नेता सुहास शेट्टी की खुलेआम हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे कर्नाटक में माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in