

कोलकाता : महानगर में ग्राहक बनकर एक ज्वेलरी शोरूम से सोने की कंगन चुराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। घटना श्यामपुकुर थानांतर्गत हाथीबागान इलाके की है। अभियुक्त का नाम पिंकी साहा उर्फ पूजा है। वह उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम की रहनेवाली है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गत 18 अप्रैल को हाथीबागान स्थित एक नामी ज्वेलरी शोरूम के प्रबंधन ने अज्ञात महिला ग्राहक के खिलाफ 65 हजार रुपये की सोने की कंगन चुराने की शिकायत दर्ज करायी थी। आरोप है कि महिला उस दिन ग्राहक बनकर ज्वेलरी शोरूम में पहुंची थी। उसने आभूषण देखने के बहाने वहां से एक सोने की कंगन चुरा ली। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को चिन्हित कर उसे पकड़ा है। आरोप है कि जब ज्वेलरी शोरूम का कर्मचारी आभूषण दिखा रहा था तभी अभियुक्त ने हाथ की सफाई से गहना चुरा लिया। महिला को मध्यमग्राम स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को महिला को अदालत में पेश करने पर उसे 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया गा। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला के खिलाफ पहले से कई चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर चुरायी गयी सोने की कंगन बरामद करने की कोशिश कर रही है।