बेटी पर अत्याचार का विरोध करने पर ससुर की पीट-पीटकर हत्या

फरार दामाद हाड़ोआ से गिरफ्तार
Father-in-law beaten to death for protesting against atrocities on daughter
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

उत्तर 24 परगना: स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के तरनीपुर इलाके में पारिवारिक विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। बेटी पर हो रहे अत्याचार को लेकर दामाद से बातचीत करने पहुंचे ससुर पर दामाद ने बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी दामाद को पुलिस ने घटना के बाद फरार होने पर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 20 नवंबर को तरनीपुर में हुई थी। मृतक की पहचान निर्मल मिस्त्री के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार आरोपी दामाद का नाम दीपू हलदर है।

जानकारी के मुताबिक, निर्मल मिस्त्री को जब पता चला कि उनका दामाद दीपू हलदर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा है और उस पर अत्याचार कर रहा है, तो उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर बात करने का फैसला किया। निर्मल मिस्त्री ने दामाद दीपू हलदर को बातचीत के लिए अपने घर बुलाया।

हालांकि, बातचीत सौहार्दपूर्ण नहीं रही और दीपू हलदर ने घर में हंगामा और मारपीट शुरू कर दी। जब निर्मल मिस्त्री ने बीच-बचाव करने और अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी दामाद दीपू आग बबूला हो गया और उसने सीधा अपने ससुर पर हमला कर दिया।

अभियुक्त को पुलिस ने ​लिया हिरासत में

दीपू हलदर ने निर्मल मिस्त्री के सिर सहित शरीर के कई संवेदनशील हिस्सों पर बुरी तरह से वार किए और उन्हें बेहरमी से पीटा। मारपीट की वजह से निर्मल मिस्त्री मौके पर ही गिर पड़े और उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान निर्मल मिस्त्री की मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद, दीपू हलदर पुलिस से बचने के लिए तुरंत इलाके से फरार हो गया था। मृतक के परिवार ने स्वरूपनगर थाने में दीपू हलदर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने फरार चल रहे दीपू हलदर को हाड़ोआ इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को बशीरहाट अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in