
सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : बेटे की पिटाई से पिता की मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना गाजोल के शालाईडांगा इलाके के इदाम इलाके में हुई। मृतक का नाम गणेश मंडल सरकार (56) है वह गाजोल प्रखंड के शालाईडांगा इलाके के इदाम इलाके का रहने वाला है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 7 बजे मृतक गणेश मंडल का बेटा अजय मंडल शराब के नशे में घर आया और हंगामा करने लगा। इसी दौरान उसने अपने पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। हालांकि उन्हें शुक्रवार की सुबह 10 बजे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात 8 बजे उनकी मौत हो गई। हालांकि उन्होंने अस्पताल में झूठ बोला था कि वह गिर गए थे और स्वाभाविक रूप से चोट लगी थी। मरते दम तक उन्होंने अपने बेटे काे बचाने की काेशिश की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गाजोल थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अजय मंडल सरकार शराब पीकर अपने घर में लंबे समय से अपने माता-पिता को प्रताड़ित कर रहा था। गुरुवार की रात वह नशे में धुत होकर आया और अपने पिता की बुरी तरह पिटाई की और उनके सिर पर डंडे से वार किया। बाद में उस दिन उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसलिए हम उस बेटे के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। इस मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है।