टोल के झंझट से मिलेगी मुक्ति! 3,000 का ‘फास्टैग’ आधारित वार्षिक ‘पास’, 15 अगस्त से होगा लागू

‘पास’ चालू होने की तारीख से एक साल या 200 टोल के लिए वैध होगा
fastag_pass
टोल के झंझट से मिलेगी मुक्ति!
Published on

नयी दिल्ली : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार निजी वाहनों के लिए ‘फास्टैग’ आधारित वार्षिक ‘पास’ पेश करेगी, जिसकी कीमत 3,000 रुपये होगी। यह सुविधा आगामी 15 अगस्त से प्रभावी होगी जिससे राजमार्गों पर बिना किसी परेशानी के यात्रा करना संभव हो पायेगा।

जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप के साथ-साथ एनएचएआई और एमओरआरटीएच की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा लिंक

गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि यह ‘पास’ चालू होने की तारीख से एक साल या 200 टोल के लिए (जो भी पहले हो) वैध होगा। इसे खास तौर पर गैर वाणिज्यिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्षिक ‘पास’ से देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध एवं लागत प्रभावी यात्रा संभव हो सकेगी। इसके लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओरआरटीएच) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

टोल प्लाजा’ के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताएं दूर होंगी

गडकरी ने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित ‘टोल प्लाजा’ के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करती है और एकल, किफायती लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाती है। उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा समय, भीड़भाड़ को कम करके तथा टोल प्लाजा पर विवादों को न्यूनतम करके इस वार्षिक ‘पास’ का उद्देश्य लाखों निजी वाहन मालिकों को तीव्र एवं सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।

फास्टैग वार्षिक पास की खास बातें

फास्टैग वार्षिक पास न केवल एक बार भुगतान, सालभर तनाव मुक्त यात्रा मुहैया करायेगा बल्कि भीड़भाड़, लंबी कतारों और पेमेंट झंझट से भी छुटकारा दिलायेगा। इसके अलावा यह राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी टोल प्लाजा पर मान्य होगा और 60 किलोमीटर के दायरे में मौजूद टोल प्लाजा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा। इस पास को राजमार्ग यात्रा ऐप और एनएचएआई व एमओरआरटीएच की वेबसाइट्स के जरिए एक्टिवेट और रिन्यू किया जा सकेगा। सरकार जल्द ही इसकी लिंक सार्वजनिक करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in