

कोलकाता : शालीमार स्टेशन पर भारी संख्या में जाली नोट के साथ बंगाल एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सौमेन पाल (33) है। वह मुर्शिदाबाद के दौलताबाद के रहनेवाले हैं। अभियुक्त के पास से 2.80 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये गये हैं। घटना को लेकर शालीमार जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शालीमार स्टेशन से जाली नोट की तस्करी करने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ अधिकारियों ने शालीमार स्टेशन से एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 500-500 रुपये के नोट के साथ 2.80 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि उसने जाली नोट का खेप मुर्शिदाबाद से एकत्रित किया था और वह शालीमार से ट्रेन पकड़ कर मुंबई के लोक मान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर जाने वाला था। वह जाली नोट को मुंबई के एक व्यक्ति को सौंपने वाला था। इसके एवज में उसे मोटी रकम मिलने वाली थी। घटना को लेकर शालीमार जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर बंगाल एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
.