फर्जी लोकल सर्टिफिकेट रैकेट का भंडाफोड़, 4 अभियुक्त न्यायिक हिरासत में

एबरडीन पुलिस की बड़ी सफलता, हट बे पुलिस ने किया सहयोग
फर्जी लोकल सर्टिफिकेट रैकेट का भंडाफोड़, 4 अभियुक्त न्यायिक हिरासत में
Published on

17 फर्जी सर्टिफिकेट जब्त, जाली डिजिटल हस्ताक्षर पाये गये

सुजय मंडल ने डिजिटल रूप से सर्टिफिकेट तैयार किये

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : पुलिस थाना एबरडीन ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लिटिल अंडमान क्षेत्र में फर्जी लोकल सर्टिफिकेट के प्रसार से जुड़े एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस थाना हट बे की स्थानीय पुलिस के प्रभावी सहयोग और आपसी समन्वय से यह मामला उजागर हुआ, जो अंतर-जिला स्तर पर मजबूत पुलिसिंग का उदाहरण है। सोमवार को आर.के. पुर क्षेत्र, लिटिल अंडमान में फर्जी लोकल सर्टिफिकेट के उपयोग के संबंध में पुलिस थाना एबरडीन में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक तेजेश्वर राव को सौंपी गई। जांच के दौरान कुल 17 फर्जी लोकल सर्टिफिकेट जब्त किए गए। सभी प्रमाणपत्र एक समान प्रारूप में पाए गए, जिन पर तत्कालीन तहसीलदार गोपाल चंद्र मोसिद के नाम से जाली डिजिटल हस्ताक्षर तथा एक ही समय-मुद्रांक 29 मई 2023 को 10:33:01 बजे अंकित था। जांच में यह भी सामने आया कि इन प्रमाणपत्रों को श्री विजयपुरम के डेयरी फार्म निवासी सुजय मंडल द्वारा डिजिटल रूप से फर्जी तरीके से तैयार किया गया था। इसके बाद इन जाली प्रमाणपत्रों को आर.के. पुर, लिटिल अंडमान के हीरामोन विश्वास, सुजन बैद्य और सुदीप जद्दार द्वारा आगे प्रसारित किया गया, जिन्होंने लाभार्थियों से नकद और यूपीआई के माध्यम से धनराशि वसूली। आरोपितों ने मिलकर लोकल सर्टिफिकेट बनाने और बेचने का एक संगठित नेटवर्क तैयार किया था, जिनका उपयोग जहाज यात्रा रियायतों और वास्तविक द्वीपवासियों के लिए निर्धारित अन्य लाभ प्राप्त करने में किया जा रहा था। प्रारंभिक तौर पर हीरामोन विश्वास, 25 वर्ष, निवासी आर.के. पुर, लिटिल अंडमान, सुजन बैद्य, 24 वर्ष, निजी कर्मी, निवासी कटाई बस्ती, वार्ड नंबर 11, आर.के. पुर, लिटिल अंडमान तथा सुदीप जद्दार, 23 वर्ष, निवासी आर.के. पुर, लिटिल अंडमान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस रैकेट के मुख्य सूत्रधार सुजय मंडल, पुत्र मृत्युंजय मंडल, 27 वर्ष, निजी कर्मी, निवासी डेयरी फार्म, श्री विजयपुरम, जो पश्चिम बंगाल फरार हो गया था, को जांच अधिकारी एवं टीम द्वारा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर श्री विजयपुरम लाया गया।

आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में अन्य लाभार्थियों और रैकेट के पूर्ण विस्तार की जांच जारी है। पूरी जांच प्रक्रिया निरीक्षक विशाल राम, थाना प्रभारी पुलिस थाना एबरडीन की निगरानी में, ब्रिज मोहन मीणा, दानिप्स, एसडीपीओ दक्षिण अंडमान के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक, दक्षिण अंडमान जिला मनोज कुमार मीणा के समग्र पर्यवेक्षण में संपन्न की गई। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध या अवैध गतिविधि से संबंधित जानकारी पुलिस को 112, 03192-232100, 03192-236641 अथवा 03192-232400 नंबरों पर साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in