

नई दिल्ली - पीएम मोदी इस वक्त अमेरिका में हैं। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से उनकी मुलाकात भी हुई। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच कई अहम समझौते हुए। इसी दौरान ट्रंप ने यह ऐलान किया कि मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पण किया जाएगा। ट्रंप ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को अवर जर्नी टुगेदर नामक पुस्तक भेंट की। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी।
बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान किया कि उनकी सरकार और प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से संबंधित आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स में एक महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद है। राणा को मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है।
ट्रंप ने दिया बयान
पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस मीट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा, “आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक मुंबई आतंकवादी हमले से जुड़े व्यक्ति के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़े। इसलिए, उसे न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस भेजा जा रहा है”