Ex-DGP को पत्नी ने उतारा मौत के घाट, मारने से पहले चेहरे पर फेका मिर्च पाउडर

बेटे की शिकायत के बाद मां-बहन गिरफ्तार
Ex-DGP को पत्नी ने उतारा मौत के घाट, मारने से पहले चेहरे पर फेका मिर्च पाउडर
Published on

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर उन्हें चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था। पुलिस ने घटना के सिलसिले में ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को मुख्य संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार किया है।

बिहार के चंपारण के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओमप्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला। सूत्रों ने कहा, ‘तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।’ सूत्र ने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को ‘वीडियो कॉल’ किया और कहा, ‘मैंने राक्षस को मार दिया है।’

सूत्रों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था। पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, पूर्व डीजीपी की मौत के मामले में उनके बेटे ने अपने पिता की हत्या मामले में अपनी मां और बहन की संलिप्तता का ‘गहरा संदेश’ जताया, जिसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

ओमप्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी। पूर्व डीजीपी के बेटे ने कहा,‘इन धमकियों के कारण मेरे पिता अपनी बहन के घर रहने चले गये थे। दो दिन पहले मेरी छोटी बहन वहां गयी और उन पर (पूर्व डीजीपी) घर लौटने का दबाव बनाया। कृति पिताजी को वापस ले आई थी, जबकि वह वापस आने को तैयार नहीं थे।’

उन्होंने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब वह डोमलूर स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में था, तब उसके पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने उसे फोन कर बताया कि उसके पिता सीढ़ियों के नीचे पड़े हुए हैं। कार्तिकेश ने बताया, ‘मैं घर पहुंचा तो वहां पुलिस अधिकारी और लोग मौजूद थे। मेरे पिता खून से लथपथ पड़े थे और उनके सिर और शरीर पर घाव थे। उनके शव के पास एक टूटी हुई बोतल और एक चाकू पड़ा था। इसके बाद उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया।

मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं। मुझे पूरा संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं। मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in