विदेश में छुट्टियां मनाइए और पाइए बेहतरीन इनाम

विदेश और देश में छुट्टियों की प्लानिंग अब होगी आसान, मिलेगा पर्सनल गाइडेंस और आकर्षक उपहार
सन्मार्ग और थॉमस
सन्मार्ग और थॉमससन्मार्ग और थॉमस
Published on

सन्मार्ग और थॉमस कुक के संयुक्त पहल पर कोलकाता में होगा भव्य ट्रैवल मेला

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : हर वर्ग के लोगों को ट्रैवलिंग का शौक रहता है, जैसे-जैसे समर हॉलिडे के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे घूमने-फिरने के शौकीन अपने ड्रिम डेस्टिनेशन जाने की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन, ट्रैवल प्लानिंग की तैयारियां अब और भी होंगी आसान क्योंकि भारत के अग्रणी हिंदी दैनिक सन्मार्ग और देश के प्रतिष्ठित ट्रैवल ब्रांड थॉमस कुक के संयुक्त पहल में कोलकाता में एक विशेष ट्रैवल मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 अप्रैल को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजित होगा। विदेशी और डोमेस्टिक ट्रिप की पर्सनल प्लानिंग की सुविधा भी एक ही छत के नीचे मिलेगी। इस ट्रैवल मेले का उद्देश्य लोगों को भारत और विदेशों में घूमने की योजनाएं बनाने में विशेषज्ञ मदद उपलब्ध कराना है। मेले में 500 प्लस अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज, 645 प्लस भारत, श्रीलंका, नेपाल और भूटान टूर विकल्प, हनीमून, क्रूज़ और लॉन्ग वीकेंड हॉलिडे, वीजा, फॉरेक्स, इंश्योरेंस, होटल और फ्लाइट बुकिंग की सुविधाएं पा सकेंगे। इस खास मेले में थॉमस कुक के अनुभवी ट्रैवल एक्सपर्ट्स उपस्थित रहेंगे, जो हर परिवार को 30–40 मिनट का व्यक्तिगत रूप से जानकारी दे सकेंगे। इस मेले में महिलाओं के लिए सुरक्षित ग्रुप टूर और सीनियर सिटीजन फ्रेंडली पैकेज भी उपलब्ध होंगे। यहां आए हर विजिटर को मिलेगा एक फ्रेंडली और स्ट्रेस-फ्री माहौल, जहां वे निश्चिंत होकर अपनी यात्रा की प्लानिंग कर सकेंगे। प्रवेश नि:शुल्क, लेकिन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

सन्मार्ग के पाठकों के लिए विशेष ऑफर :

18 अप्रैल के सन्मार्ग एड की कटिंग लाने पर

- ₹15,000 तक की इंस्टेंट छूट

- हर पूछताछ पर गिफ्ट

- लकी ड्रा में जीतें दो लोगों के लिए 3 दिन / 2 रात का गोवा ट्रिप

- ट्रैवल पैकेज बुक करने पर फ्री अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें: 8828890311

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in