इंग्लिश बाजार नगरपालिका की सड़क हुई बदहाल

इंग्लिश बाजार नगरपालिका की सड़क हुई बदहाल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मालदह : यह कैसा शहर है! जहां पूरा इलाका गांव से भी पीछे है। नगरपालिका सेवाओं में शामिल होने के बावजूद अभी तक सड़कें नहीं बनी हैं। और अगर कहीं सड़कें हैं भी तो वे जर्जर और खस्ताहाल हैं। यह पूरी तरह से चलने लायक नहीं है। सड़क नहीं होने के कारण इलाके में कोई वाहन नहीं चलता है। अब पूरे शहर में टोटो घूमते हैं, लेकिन मालदा के इंग्लिशबाजार नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले इस इलाके का नाम सुनते ही टोटो चालक भी मुंह फेर लेते हैं। एक भी सड़क नहीं होने की वजह से इंग्लिशबाजार नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 की यह स्थिति है। इस इलाके के सबसे ऊंचे इलाके कुलदीप मिश्रा कॉलोनी में सड़क का काम आधा-अधूरा ही हुआ है। इलाके के निवासियों की अब एक ही मांग है सड़क की। राज्य सरकार की पथश्री परियोजना के तहत गांवों में सड़कें बनाने का दावा किया जा रहा है लेकिन सड़क के अभाव में गांव अब बदहाल हो चुका है। यह तो गांवों के बारे में कहा गया, लेकिन देखने में आया कि शहर के नगरपालिका क्षेत्रों में भी सड़कें नहीं हैं। सड़क का काम बीच में ही रोक दिया गया है। इसे क्यों रोका गया है या सड़क का काम कब पूरा होगा, इसका जवाब नगरपालिका के पास नहीं है। स्थानीय लोगों को अब भी इस बात का जवाब नहीं मिला है कि शहर के इस इलाके में सड़क क्यों नहीं बन रही है। नगरपालिका का दावा है कि इलाके में धीरे-धीरे सड़क बनाई जा रही है और भविष्य में पूरे इलाके में सड़क बनाई जाएगी। इस बीच, सड़कों की कमी के कारण नगरपालिका के इस इलाके के निवासी धीरे-धीरे पिछड़ते जा रहे हैं। इंग्लिश बाजार नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 23 में कुलदीप मिश्रा कॉलोनी इलाके के निवासियों की शिकायत है कि जब चुनाव आता है तो पार्षद इलाके में दिखते हैं और कहते हैं कि हमें जिताइये, सड़क का काम कराएंगे, लेकिन वोट मिलने के बाद वे दोबारा नजर नहीं आते। यहां तक कि जब हम उनसे मिलने जाते हैं तो वे हमसे मिलते नहीं हैं। यह सड़क 40 साल से इसी

नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 के तृणमूल पार्षद ने कहा

इंग्लिशबाजार नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 के तृणमूल पार्षद सुजीत साहा ने सड़क की समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि कुलदीप मिश्रा द्वारा बनाई गई सड़क के बारे में इलाके के निवासियों की शिकायत पूरी तरह सही है क्योंकि यह समस्या मेरे चुने जाने से पहले करीब 30 वर्षों से थी। उस समय जो लोग पार्षद चुने गए, उन्होंने इलाके में कोई काम नहीं किया। मेरे तृणमूल पार्षद चुने जाने के बाद सड़क को पक्का किया गया और इलाके में लाइटें लगाई गईं। इंग्लिशबाजार नगरपालिका के विरोधी दल के नेता और भाजपा पार्षद अमलान भादुड़ी ने कहा कि इंग्लिशबाजार नगरपालिका में लंबे समय से तृणमूल का बोर्ड रहा है। लेकिन हम देखते हैं कि शहर के विभिन्न वार्डों में कहीं भी नाली नहीं है, कहीं भी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है, सड़क का काम बीच में ही रोक दिया गया है, इंग्लिशबाजार नगरपालिका उन कार्यों को पूरा करने की कोई मंशा नहीं रखती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in