झाड़ग्राम में निवेश को प्रोत्साहन, मंत्रिमंडल का बड़ा कदम

दो कंपनियों को 149.64 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित
आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान
CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: झाड़ग्राम में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। झाड़ग्राम में कुल 149.64 एकड़ औद्योगिक भूमि है, जो अब तक डब्ल्यूबीआईडीसी के अधीन थी। इस भूमि को कैप्टन इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अल्ट्राटेक कंपनी को फ्रीहोल्ड गाइडलाइन के तहत आवंटित किया जा रहा है। यह भूमि झाड़ग्राम जिले के सुखनिवास और खागड़ाशोल मौजा में स्थित है। सोमवार को मंत्रिमंडल के बैठक के बाद राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि दोनों कंपनियों ने राज्य में निवेश में रुचि दिखायी है और सभी आवश्यक गाइडलाइन का पालन करते हुए आवेदन किया है। इस निवेश से झाड़ग्राम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर उत्सव का निर्णय

मंत्रिमंडल ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत ‘बंदे मातरम’ और रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ की रचना की 150वीं वर्षगांठ राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर इस उत्सव के लिए एक सेलिब्रेशन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के चेयरमैन लीना गांगुली हैं, वाइस चेयरमैन आलापन बंद्योपाध्याय हैं और मुख्य सलाहकार शीर्षेंदु मुखोपाध्याय हैं। इसके अलावा कमेटी में आबुल बशर, गौतम घोष, प्रसेनजीत चट्टोपाध्याय, पार्थ भौमिक, सुबोध सरकार, परमब्रत चट्टोपाध्याय, शुभप्रसन्न, सत्यम राय चौधरी, देव, सोनाली चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय, विश्व मजुमदार और देवाशीष भट्टाचार्य सदस्य हैं। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान की ऐतिहासिक महत्ता को नयी पीढ़ी के सामने उजागर करना इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in