'AI को अपनाएं या पिछड़ जाएं'

संस्था सैंडबॉक्सएक्यू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक हिडारी ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) को अपनाएं या पिछड़ जाएं,चाहे व्यक्ति हों, निगम हों या सरकारें हों, यही एकमात्र विकल्प है।
'AI को अपनाएं या पिछड़ जाएं'
Published on

दावोसः संस्था सैंडबॉक्सएक्यू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक हिडारी ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) को अपनाएं या पिछड़ जाएं,चाहे व्यक्ति हों, निगम हों या सरकारें हों, यही एकमात्र विकल्प है।

उन्होंने साथ ही कहा कि भारत एआई के साथ सही राह पर दिख रहा है जो भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की अपार क्षमता प्रदान करती है। सैंडबॉक्सएक्यू, गूगल की अल्फाबेट इंक में एक महत्वाकांक्षी इकाई के रूप में जन्मी और अब एक स्वतंत्र एवं प्रभावशाली कंपनी बन गई है।

जैक हिडारी ने 2016 में अल्फाबेट में एआई और क्वांटम प्रौद्योगिकियों पर एक सैंडबॉक्स या अनुसंधान समूह शुरू किया था। इसे 2022 में एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में अलग कर दिया गया। इसके निवेशकों में गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट (वर्तमान में सैंडबॉक्सएक्यू के चेयरमैन) सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनियॉफ, टी रो प्राइस और कई अन्य शामिल हैं।

व्यवसाय के अस्तित्व के लिए अनिवार्य

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान पीटीआई से बातचीत में हिडारी ने अपने ‘एआई या डाई’ (एआई को अपनाएं या पिछड़ जाएं) सिद्धांत को विस्तार से समझाया। यह उनकी आगामी पुस्तक का भी शीर्षक है, जिसका उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि एआई को केवल सामग्री निर्माण तक सीमित न रखकर व्यापक स्तर पर अपनाने की तात्कालिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसका मूल संदेश यह है कि जो कंपनियां एआई अपनाएंगी वे आगे बढ़ेंगी जबकि इसे नजरअंदाज करने वाली कंपनियां टिक नहीं पाएंगी।

हिडारी ने मौजूदा दौर को सभी उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए कहा कि एआई अब कोई ‘अच्छा विकल्प’ नहीं, बल्कि व्यवसाय के अस्तित्व के लिए अनिवार्य हो गया है। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के उदाहरण देते हुए कहा कि एआई कैंसर, अल्जाइमर और अन्य बीमारियों के लिए दवाओं की खोज की प्रक्रिया को तेज कर देता है जबकि पारंपरिक तरीकों में इसमें लगभग 15 साल लगते हैं।

सरकारों पर भी AI अपनाने का दबाव

उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में एआई-संचालित उत्प्रेरकों के जरिये तेल एवं गैस को नए ऊर्जा उत्पादों में बदलने वाली कंपनियां ही आगे बढ़ेंगी। डब्ल्यूईएफ द्वारा भारत के सामने तात्कालिक भविष्य में सबसे बड़ा जोखिम साइबर असुरक्षा बताए जाने पर हिडारी ने कहा कि साइबर सुरक्षा संघ और राज्यों दोनों स्तरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा का मूल आधार है क्योंकि भारत के कई राज्य कई देशों से भी बड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बैंकिंग, दूरसंचार एवं सार्वजनिक उपयोगिताएं जैसे क्षेत्र महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के संभावित लक्ष्य हो सकते हैं। साथ ही, इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस सहित कई भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के पास विशाल ग्राहक डेटा है और उनकी वैश्विक मौजूदगी है जिससे तत्काल साइबर सुरक्षा उपायों की जरूरत है। हिडारी ने कहा कि यही बात सरकारों पर भी समान रूप से लागू होती है।

उन्होंने कहा, ‘बैंकिंग, दूरसंचार और सार्वजनिक जरूरतों से जुड़े क्षेत्र महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत सुविधाएं लक्ष्य हो सकती हैं।’ हिडारी ने कहा कि साथ ही साथ इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस और कई अन्य जैसी भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं जिनके पास भारी मात्रा में ग्राहक डेटा है और उनकी वैश्विक उपस्थिति है, इसके लिए तत्काल साइबर सुरक्षा कार्यान्वयन की आवश्यकता है। यही बात सरकारों पर भी लागू होती है।

'AI को अपनाएं या पिछड़ जाएं'
दक्षिण अमेरिकी देश में जंगल की आग पहुंची शहर तक, 18 की मौत

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in