नागराकाटा में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने किया हमला

नागराकाटा में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने किया हमला
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक के लुकसान गोठ लाइन क्षेत्र में रात में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा गया है। घटना बुधवार देर रात लगभग 2 बजे की है, जब डायना जंगल से 15 हाथियों का एक झुंड भटकता हुआ गोठ लाइन इलाके में घुस आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झुंड ने मोहम्मद हामिद नामक निवासी के घर के पास पहुंचते ही उसकी रसोई और मुर्गी घर पर हमला कर दिया। उस समय घर के अंदर एक वृद्ध और एक युवक सो रहे थे। शोरगुल और तोड़फोड़ की आवाज सुनकर दोनों किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हुए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। हाथियों ने रसोईघर और मुर्गी पालन के लिए बने ढांचे को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। भोजन बनाने का सारा सामान भी बर्बाद हो गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह उनका मुख्य खाना पकाने का स्थान था और अब उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित मोहम्मद हामिद ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि हाथियों की आवाजाही पर नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए। इस घटना को लेकर वन विभाग का कहना है कि जहां यह घटना हुई उसके निकट डायना जंगल है। वह क्षेत्र हाथियों का गलियारा है। फिर भी वन विभाग हाथियों पर कडी निगरानी रख रहा है। पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन किया गया तो सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in