

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : सिंगुर थाना अंतर्गत देवानभेरी इलाके में बिजली चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल कर बिजली चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला स्थानीय निवासी समीर पांजा के घर से जुड़ा है, जहां इलेक्ट्रिक मीटर में एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाकर बिजली की खपत को कृत्रिम रूप से कम दिखाया जा रहा था। इस तकनीकी छेड़छाड़ के माध्यम से पिछले छह महीनों में लगभग तीन लाख रुपये के बिजली बिल की चोरी की गई थी। हुगली ग्रामीण पुलिस के एडिशनल एसपी कृष्णु राय ने डीएसपी अग्नीश्वर चौधरी, सीआई प्रशांत चटर्जी और सिंगुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप्त साधुखां की मौजूदगी में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बिजली विभाग को उपभोक्ता के मीटर में असामान्य खपत पैटर्न दिखने पर संदेह हुआ। इसके बाद विभाग ने एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान मीटर में छेड़छाड़ का खुलासा हुआ और बिजली चोरी की पुष्टि होने पर विभाग ने सिंगुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने समीर पांजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दो अन्य व्यक्तियों — जिनकी पहचान स्थानीय तकनीकी जानकारों के रूप में हुई — की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि यह गिरोह अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की तकनीकी तरकीबों से बिजली चोरी करने की योजना बना रहा था। तीनों आरोपितों को चंदननगर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उपकरण कहां से मंगाया गया था और क्या इस गिरोह के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और बिजली विभाग ने ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है।