फलस्तीन का झंडा लहराने वाला बिजली विभाग का कर्मचारी बर्खास्त

ईद के दिन फलस्तीन का झंडा लहराया था
फलस्तीन का झंडा लहराने वाला बिजली विभाग का कर्मचारी बर्खास्त
Published on

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ईद की नमाज के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने वाले कैलाशपुर बिजली विभाग के संविदाकर्मी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि कैलाशपुर बिजलीघर में संविदाकर्मचारी साकिब खान ने ईद के दिन नमाज अदा करने के बाद फलस्तीन का झंडा लहराया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी।

साकिब कैलाशपुर में ‘फीडर’ के पद पर कार्यरत था। जब यह मामला विभाग की जानकारी में आया तो इसे देश विरोधी गतिविधि माना गया, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कम्पनी को पत्र लिखकर साकिब को सेवा से हटाने के निर्देश दिये गये।

8 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

उन्होंने बताया कि सहारनपुर में फलस्तीन का झंडा लहराने और नारेबाजी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि अन्य की वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कराई जा रही है ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

पुलिस के अनुसार, ईद पर अंबाला रोड स्थित ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद कुछ युवकों ने विदेशी झंडे लेकर नारेबाजी की, हालांकि पुलिस ने उन्हें तुरंत हटा दिया। पुलिस ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर जांच के बाद कार्रवाई शुरू की गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in