

सन्मार्ग संवाददाता
मालबाजार : ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना उदलाबाड़ी हिंदी स्कूल से सटे क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय नरेश चंद्र दास के रूप में हुई है। मूल रूप से वह सिलीगुड़ी का निवासी था। उदलाबाड़ी में किराए के मकान में रहता था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार 9 बजे रेल लाइन पार करने के दौरान ट्रेन से धक्का लगने से घटनास्थल पर ही नरेश चंद्र दास की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर न्यू माल से रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी भेज दिया है।