पारिवारिक कलह में बड़े भाई ने ली भाई की जान

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

हुगली : पारिवारिक कलह में भाई ने भाई की हत्या कर दी। मृतक का नाम उत्पल घोष है। यह घटना गोघाट थानांतर्गत रघुबाटी अंचल के हरिश्चंद्रपुर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण यह घटना घटी है। घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं। आरोप है कि बड़े भाई चंचल घोष की कथित रूप से पिटाई में छोटे भाई उत्पल की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर गोघाट थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक उत्पल का एक 10 वर्षीय बेटा है। जब उसके घरवालों को उसकी मौत की खबर मिली, तो उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में आरामबाग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपित और मृतक के पिता महादेव घोष ने रोते हुए कहा, "दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था। बड़े बेटे ने छोटे को इतना मारा कि वह मर गया। जब वह बेहोश हो गया, तब मेरे पोता ने मुझे फोन कर कहा, जेठू (ताऊ) ने बाबा को मारकर बेहोश कर दिया। उस समय मैं घर पर नहीं था। दौड़ते हुए आया और देखा कि उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। क्यों मारा, इसका मुझे कुछ नहीं पता। मैं अलग रहता हूं और दोनों बेटे भी अलग-अलग रहते थे। अब तो मेरा दिमाग ही काम नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अभियुक्त चंचल घोष की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in