घर के सामने आठवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला

अभियुक्त युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Eighth grade student attacked with knife in front of his house
सांकेतिक फोटो User
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नैहाटी : नैहाटी के शिवदासपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा (Bara) इलाके में एक भयानक आपराधिक घटना सामने आई है, जहां एक आठवीं कक्षा के छात्र देवांश सरकार पर उसी इलाके के एक युवक ने घर के सामने ही चाकू से हमला कर दिया। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल व्याप्त है।

अचानक हुआ जानलेवा हमला

यह घटना तब हुई जब पीड़ित छात्र देवांश सरकार किसी कारणवश आरोपी युवक शुभ मजुमदार के घर के सामने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुभ मजुमदार ने अचानक ही चाकू उठाया और देवांश सरकार पर हमला कर दिया। चाकू के वार से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

देवांश के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। हालांकि, लोगों के पहुँचने से पहले ही आरोपी शुभ मजुमदार मौके से फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ किशोर को तत्काल नैहाटी स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलते ही शिवदासपुर थाने की पुलिस टीम बिना देरी किए घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। कुछ ही देर की सघन तलाशी के बाद, पुलिस ने अभियुक्त शुभ मजुमदार को पास के एक बागान (बगीचे) से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शुभ मजुमदार को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 72 घंटे (तीन दिन) की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब हमले के पीछे के सही कारणों का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

आरोपी की मानसिक स्थिति पर सवाल

हालांकि, आरोपी शुभ मजुमदार के परिवार ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। परिवार का कहना है कि शुभ मजुमदार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उसे पहले भी तीन बार रिहैबिलिटेशन सेंटर (पुनर्वास केंद्र) भेजा गया था।

दूसरी ओर, इस घटना से गुस्साए स्थानीय निवासियों ने परिवार के दावों को खारिज कर दिया है। उनकी मांग है कि आरोपी को इस जघन्य और जानलेवा कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि इलाके में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in