

सन्मार्ग संवाददाता
इस्लामपुर : शनिवार को पूरे देश में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। इस त्योहार को बकरीद भी कहा जाता है। ईद उल अजहा को कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है। पवित्र ईद उल अजहा के अवसर पर शनिवार को इस्लामपुर शहर के मेला माठ ईदगाह मैदान तृणमूल के विधायक अब्दुल करीम चौधरी ने नमाज अदा की। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर समाजसेवी कमरूल आलम ने कहा कि आज खुशी का दिन है। हम सभी धर्म के लोग एक साथ रहते हैं, किसी को आघात नहीं पहुंचे, यही सभी से निवेदन करता हूं। वहीं दूसरी ओर ग्वालपोखर के विधायक तथा मंत्री गुलाम रब्बानी और जिला परिषद के सहायक अध्यक्ष गुलाम रसूल ने दो गांव के लोगों के साथ जामा मस्जिद की ईदगाह में नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे ने ईद की बधाई दी। मंत्री गुलाम रब्बानी ने कहा कि इन दोनों गांवों के लोग अग्रेजों के जमाने से इस मस्जिद में नमाज अदा करते आ रहे हैं। साथ ही शनिवार को मंत्री गुलाम रब्बानी ने युवाओं को सेफ ड्राइव सेव लाइफ के बारे में जागरुकता का संदेश दिया। इस अवसर पर इस्लामपुर थाने के रामगंज इलाके में गोसिया इकरामिया इस्लामिया मदरसा मुर्शिद गाजी ईदगाह मैदान में इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की।