
सन्मार्ग संवाददाता
मालदा : सीआईटीयू द्वारा अनुमोदित पश्चिम बंगाल प्रवासी कामगार यूनियन ने प्रवासी श्रमिकों की कई मांगों को उजागर करते हुए मालदा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन के तहत बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल प्रवासी कामगार यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले मालदा शहर के बीचोंबीच जुलूस निकाला। जुलूस के बाद उन्होंने कुल 15 मांगों को लेकर मालदा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जिन मांगों को लेकर जुलूस, विरोध प्रदर्शन किया गया उनमें प्रवासी श्रमिकों के लिए 100 दिन का काम शुरू करना, प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान, 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रवासी श्रमिकों को 10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन का प्रावधान करने की मांग आदि शामिल थी। इसके साथ ही प्रवासी कामगार यूनियन के नेतृत्व ने अन्य राज्यों, खासकर भाजपा शासित राज्यों में बंगाल के प्रवासी श्रमिकों का उत्पीड़न बंद करने की मांग उठाई। इस दिन के आंदोलन का नेतृत्व एसआईटीयूआर के जिला सचिव और पश्चिम बंगाल प्रवासी श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष देबज्योति सिन्हा सहित अन्य लोगों ने किया।