
कोलकाता : कसबा लॉ कॉलेज में गैंगरेप की वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद अनिश्चितकाल के लिए कॉलेज में पठन पाठन बंद किया गया है। अब इसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सवाल उठाया है। विधानसभा में उन्होंने कहा कि कॉलेज में पठन पाठन क्यों बंद है, इसे लेकर वह लॉ कॉलेज की गवर्निंग बॉडी से जानना चाहेंगे। वे चाहते हैं कि कॉलेज का वातावरण सामान्य हो। लॉ कॉलेज में सामूहिक बलात्कार की घटना ने लोगों को चौंका दिया है। कॉलेज में फिलहाल कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पठन पाठन चालू रहने की बात है। परिचालन कमेटी ने क्या सोचकर कक्षाएं स्थगति की हैं, यह जानने की जरूरत है। आशा करता हूं कि यहां के स्टूडेंट्स जल्द ही सामान्य स्थिति में लौट आएंगे। लॉ कॉलेज में एक छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। कॉलेज प्रशासन ने हाल में एक नोटिस जारी कर कहा था कि साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की सभी बीए एलएलबी और एलएलएम (सामान्य और ऑनर्स) की कक्षाएं अगली सूचना तक बंद रहेंगी। कॉलेज का परिसर छात्रों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।