EC ने सुनवाई प्रक्रिया पर मतदाताओं का सकारात्मक अनुभव किया साझा

गर्भवती महिला के लिए की होम हियरिंग
गर्भवती महिला के घर हियरिंग करने पहुंचे चुनाव अधिकारी
गर्भवती महिला के घर हियरिंग करने पहुंचे चुनाव अधिकारीगर्भवती महिला के घर हियरिंग करने पहुंचे चुनाव अधिकारी
Published on

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर कोलकाता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत चल रही सुनवाई प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने मतदाताओं के सकारात्मक अनुभव साझा किए हैं। कोलकाता दक्षिण जिले के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित SIR हियरिंग के दौरान मतदाताओं ने प्रक्रिया पर संतोष जताया।

SIR सुनवाई के बाद मतदाताओं का फीडबैक

डिप्टी मुख्य चुनाव अधिकारी (डिप्टी CEO) सुब्रत पाल ने बताया कि कोलकाता दक्षिण जिले के अंतर्गत 159 भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वे बिल्डिंग में SIR सुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान मतदाताओं से फीडबैक लिया गया, जिसमें प्रक्रिया को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।

महिला मतदाता ने जताई संतुष्टि

सुब्रत पाल द्वारा जारी एक वीडियो में वजिया हुसैन नामक महिला मतदाता को दिखाया गया, जो SIR हियरिंग में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि वह पूरी प्रक्रिया से बेहद खुश हैं और पहली बार उन्हें महसूस हुआ कि इतना व्यवस्थित और अच्छा काम भी हो सकता है।

गर्भवती महिला के लिए होम हियरिंग

डिप्टी CEO ने जानकारी दी कि कोलकाता दक्षिण जिले के 159 भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 256 में एक गर्भवती महिला मतदाता के लिए SIR होम हियरिंग आयोजित की गई। इस हियरिंग में BLO, माइक्रो ऑब्जर्वर और AERO की मौजूदगी रही।

101 वर्षीय मतदाता के घर पहुंची टीम

सुब्रत पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 91/264 के तहत एक वरिष्ठ मतदाता के लिए भी होम हियरिंग कराई गई। इस अवसर पर मतदाता का 101वां जन्मदिन भी टीम द्वारा मनाया गया।

SIR प्रक्रिया को मानवीय बनाने की कोशिश

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि SIR के दौरान बुजुर्ग, गर्भवती और असहाय मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जा रही है, ताकि किसी को भी मताधिकार से वंचित न होना पड़े।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in