Earthquake in Delhi: तिब्बत से लेकर दिल्ली तक 17 घंटों में 10 बार आया भूकंप?

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
earthquake
फोटो: X/@LastQuake
Published on

नई दिल्ली: सोमवार की सुबह दिल्ली समेत एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। तकरीबन 10 सेकेंड तक धरती डोलती रही। लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने तड़के सुबह 5.37 बजे आई भूकंप को लेकर बताया कि इसका रिक्टर स्केल यानि भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई।

वहीं इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था। इसीलिए तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के झटकों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंडों में तैरने लगे। जिसमें कुछ सही तो कुछ पुराने वीडियो हैं जो ट्रेंड भी कर रहे हैं। वैसे कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ। इस भूकंप के झटकों की वजह से लोगों की नींदें भी खुल गई थीं।

13 घंटों में 8 बार हिली धरती

एक न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तिब्‍बत में 16 फरवरी यानि रविवार को अलग-अलग समय पर भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। बीते रविवार को तिब्‍बत में भूकंप का पहला झटका 3:52 बजे आया। इसके बाद दूसरा भूकंप 8:59 बजे, तीसरा भूकंप 9:58 बजे, चौथा भूकंप का झटका 11:59 पर महसूस किया गया। इन सब भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.5 से लेकर 4.5 तक मापी गई थी। वहीं बीते कुछ घंटों में 4 भूकंप के झटके महसूस करने के बाद तिब्‍बत समेत दिल्ली तक के लोग दहशत में आ गए हैं।

PM मोदी ने कहा- सतर्क रहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सुरक्षा और सावधानियों का पालन करें, अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने भी पोस्ट किया है कि आशा है कि आप सुरक्षित होंगे, मदद के लिए 112 पर फोन करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in