कोलकाता समेत कई जिले में डोली धरती, महसूस किये गये भूकंप के झटके

घरों से बाहर निकलकर शंख और घंटी बजाते दिखे लोग
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।अचानक आये भूकंप ने शहरवासियों को भयभीत कर दिया और कई लोग अपनी सुरक्षा के लिए ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए। कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना और अन्य इलाकों में इन झटकों का प्रभाव देखा गया, जहां ऊंची इमारतों में पंखे और दीवारों पर लटकी तस्वीरें भी हिलने लगीं। बता दें कि भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, जहां भारतीय समयानुसार 11:50 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई, जो म्यांमार के अलावा भारत के अन्य राज्यों और पड़ोसी देशों में भी महसूस हुआ। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन झटकों का असर देखा गया। इस भूकंप का असर कोलकाता के साथ-साथ बंगाल के कई जिलों जैसे हिंगलगंज, हसनाबाद, कैनिंग, बारुईपुर, नंदीग्राम, महिषादल और मिदनापुर में भी महसूस किए गए। इन क्षेत्रों में लोग भय के मारे घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित महसूस करने के लिए शंख और घंटे बजाने लगे। इसके अलावा मिदनापुर और बारुईपुर में तालाब और नदी के पानी में भी कंपन देखा गया, जिससे स्थानीय निवासियों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया। बाईपास स्थित 22 तल्ले की एक ऊंची इमारत में भी एक वृद्ध महिला के घर में पंखे को हिलते हुए देखा गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in