वैवाहिक समारोह के दौरान चलाए गए पटाखों से बगल के घर में लगी आग

वैवाहिक समारोह के दौरान चलाए गए पटाखों से बगल के घर में लगी आग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर ब्लॉक नंबर 1 के बासुदेवपुर गांव में रहने वाले मनोज रॉय के घर में मंगलवार की रात को आग लग गई। जिसके कारण आग में उसका पूरा घर जलकर खाक हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पास के एक घर में शादी समारोह चल रहा था जहां पटाखे फोड़े जा रहे थे संभवतः किसी पटाखे की चिंगारी से ही उस घर में आग लग गई। अक्सर देखा जाता है कि दूल्हे के विवाह मंडप में प्रवेश करने के दौरान पटाखे फोड़े जाते हैं लेकिन मंगलवार की घटना इस बात का सबूत है कि मजाकिया चीजें हमेशा अच्छी नहीं होतीं। एक शादी समारोह में आतिशबाजी से बगल के एक घर में भयानक आग लग गई जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर नंबर 1 ब्लॉक के बासुदेवपुर गांव में घटी। घर के मालिक का नाम मनोज रॉय है। आग में उसका पूरा घर जलकर खाक हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पास के एक घर में शादी समारोह चल रहा था। उस अवसर पर आतिशबाजी की जा रही थी। किसी तरह पटाखा मनोज बाबू के घर की छत पर गिर गया और घर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने अग्निशमनकर्मियों को सूचित किया गया। यह खबर दासपुर पुलिस थाने तक भी पहुंच गयी। एक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सूत्रों के अनुसार जिस समय घर में आग लगी उस घर के अंदर पांच से छह लोग थे लेकिन वह सकुशल घर से बाहर आ गए जिसके कारण किसी के मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नहीं मिली है। उस घर में मनोज अपने परिवार के साथ रहता था। उनके पास आश्रय के रूप में केवल एक मिट्टी का घर था जो आग में पूरी तरह से जल गया। जिसके कारण वह निराश्रित हो गया हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in