बानरहाट में तिरंगा यात्रा के दौरान सीपीआईएम नेता ने थामा भाजपा का दामन

बानरहाट में तिरंगा यात्रा के दौरान सीपीआईएम नेता ने थामा भाजपा का दामन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बहादुर भारतीय सेना को बधाई देने के लिए जलपाईगुड़ी जिला भाजपा की ओर से राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इसे लेकर सोमवार को बानरहाट रामलीला मैदान से शुरू तिरंगा यात्रा, बानरहाट एलआरपी मोडं, चामुर्ची मोड़ होते हुए बानरहाट फुटबॉल मैदान में पहुचकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। इस जनसभा में धूपगुड़ी के वरिष्ठ सीपीआईएम नेता ईश्वर रॉय ने भाजपा का झंडा थामा। उनको राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी, जलपाईगुड़ी जिला भाजपा सभापति श्यामल राय, राज्य के भाजपा के महासचिव, उत्तर बंगाल भाजपा संयोजक एवं विधायक दीपक बर्मन, सांसद जयंतो राय ने भाजपा का झंडा देकर पार्टी में शामिल किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बानरहाट ब्लॉक निवासी जॉन बारला तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा के इस कार्यक्रम में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन मान रहे हैं। इस रैली में सैकड़ों भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे। गौरतलब है कि धूपगुड़ी विधानसभा के उपचुनाव में ईश्वर रॉय सीपीआईएम पार्टी के प्रत्याशी थे। वे राजनेता के साथ साथ एक लोक कलाकार भी हैं। इस तिरंगा रैली में कुमारग्राम विधायक मनोज कुमार उरांव, कालचीनी विधायक विशाल लामा, अलीपुरदुआर के भूतपूर्व सांसद दशरथ तिर्की, अलीपुरदुआर के वर्तमान सांसद मनोज टिग्गा, जलपाईगुड़ी सांसद जयंतो राय, नागराकाटा विधायक पूना भेंगरा, भूतपूर्व विधायक सुकरा मुंडा, जिला सभापति श्यामल राय, बाप्पी गोस्वामी, महासचिव मनोज भुजेल, पुनीता उरांव एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in