
कोलकाता: कोलकाता के न्यू अलीपुर और चेतला को जोड़ने वाला दुर्गापुर ब्रिज शनिवार शनिवार दोपहर 2 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा। इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से होकर जाना होगा, जिससे ट्रैफिक जाम की आशंका जताई जा रही है। ब्रिज बंद रहने के पीछे कारण उसकी मरम्मत और ‘लोड टेस्ट’ का कार्य है। ब्रिज की कुछ संरचनात्मक मरम्मत के साथ-साथ 'कार्बन रैपिंग' तकनीक से गार्डरों को मजबूत किया जाएगा। इस कार्य में लगभग 40 से 52 घंटे का समय लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले ब्रिज के एक हिस्से में आग लग गई थी, जिससे पुल की संरचना को नुकसान पहुंचा। आग लगने के बाद कंक्रीट का एक भाग कमजोर हो गया था, जिसे अब दुरुस्त किया जाएगा। कोलकाता पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक नोटिस के अनुसार, चेतला की ओर जाने वाले वाहनों को न्यू अलीपुर आईलैंड से डायवर्ट किया जाएगा, जबकि न्यू अलीपुर की ओर जाने वाले वाहन अलीपुर रोड और गोविंद अड्डी रोड के रास्ते से भेजे जाएंगे। केएमडीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘40 से 52 घण्टे के लिए ब्रिज बंद रखने का कारण है कि लोड टेस्ट के बाद ब्रिज की सुरक्षा व स्थायित्व निश्चित करना होगा। आग में कितना नुकसान हुआ है, यह समझने का काम हम करेंगे। इस कारण इसमें समय लगेगा।’
गौरतलब है कि दुर्गापुर पुल बेहला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले ट्रैफिक को तेज गति से निकालने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इस ब्रिज के बंद होने से आसपास के क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक दबाव उत्पन्न हो सकता है।