कोलकाता : दुर्गापूजा से पहले मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों को राहत भरी खबर दी है। गुरुवार को कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अधिसूचना जारी कर बताया कि इस सप्ताह के शनिवार और रविवार से ब्लू लाइन यानी दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष रूट पर अतिरिक्त मेट्रो चलेगी। अधिसूचना के मुताबिक अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी जो कि 15 अक्टूबर यानी पूजा से पहले वाले सप्ताहांत तक जारी रहेंगी। इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन भी स्पेशल मेट्रो चलेगी।
चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
मालूम हो कि उस दिन 234 मेट्रो चलाई जाएगी। यह स्पेशल मेट्रो शनिवार यानी 23, 30 सितंबर और 7 व 14 अक्टूबर को चलेगी। रविवार यानी 24 सितंबर और 1, 8, 15 अक्टूबर को भी उपलब्ध रहेगी। इन शनिवार और रविवार को 234 मेट्रो की जगह 144 अप और डाउन कुल मिलाकर 288 मेट्रो चलेंगी। हालांकि, इन दिनों पहली और आखिरी मेट्रो का समय वही रहेगा। इस संदर्भ में मेट्रो रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि एस्प्लेनेड, मैदान जैसे कई स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मेट्रों की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
Durga Puja 2023 : मेट्रो में सफर कर जा रहे हैं पूजा की शॉपिंग करने तो ये खबर है आपके लिए
Visited 1,911 times, 1 visit(s) today