

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 29 दिसंबर को राजारहाट में ‘दुर्गा आंगन’ परियोजना का भूमिपूजन कर उसकी नींव रखेंगी। इसका एलान उन्होंने हाल ही में आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव में किया था। उन्होंने कहा कि यह स्थल दीघा के जगन्नाथ धाम की तरह एक धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।
‘दुर्गा आंगन’ योजना को राज्य पर्यटन विभाग और संबंधित एजेंसियों के सहयोग से तैयार किया जा रहा है, ताकि बंगाल की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत किया जा सके। मुख्यमंत्री के अनुसार, जहां दीघा में जगन्नाथ धाम श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है, वहीं दुर्गा आंगन भी इसी तरह आस्था का केंद्र बनेगा। इस परियोजना को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इससे न केवल क्षेत्र का धार्मिक महत्व बढ़ेगा, बल्कि यह पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। सरकार का दावा है कि ‘दुर्गा आंगन’ बंगाल को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करेगा। राज्य सचिवालय में शिलान्यास समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।