30 साल से बरकरार है दुर्बार समिति का जज्बा

30 साल से बरकरार है दुर्बार समिति का जज्बा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : यौन कर्मियों की बेहतरी के लिए संघर्ष कर रही दुर्बार महिला समन्वय समिति (डीएमएससी) का जज्बा 30 साल के बाद भी बरकर है। इस मौके पर 4 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 से 15 जुलाई तक रवींद्र कानन पार्क में आयोजित होगा। इस मेले का उद्घाटन कल यानी 12 जुलाई को 30 यौन कर्मियों और अन्य प्रमुख गण्यमान्य करेंगे। पैनल चर्चा, फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए डॉइंग व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें कई जिलों से लगभग 300 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। समिति की सेक्रेटरी विशाखा लश्कर ने बताया कि दुर्बार समिति पिछले 30 सालों से यौन कर्मियों के अधिकार, सम्मान और पहचान के लिए काम कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों को जोड़ना और जागरूकता फैलाना है। मेले में करीब 19 स्टॉल लगाये जा रहे हैं जिनमें दुर्बार समिति के कर्मी खुद अपने हुनर जैसे कि खाना पकाना, हस्तकला, नृत्य, संगीत का प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि यह समिति वर्ष 1995 में 12 कर्मियों को लेकर शुरू की गयी थी और आज कई गुना ज्यादा महिलाएं इससे जुड़ गयी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in