

दमदम : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित किये। इस बीच बांग्ला माध्यम के स्कूलों के साथ ही हिंदी माध्यम के स्कूलों का उच्च माध्यमिक का रिजल्ट बेहतर हुआ है। दमदम पोस्ट ऑफिस रोड के दमदम केएलएस हिंदी विद्यालय (एचएस) स्कूल के टीआईसी महेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार 104 विद्यार्थियों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी। इसमें कुल 99 विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम से सोनाली साव ने 435 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में प्रीतम कुमार ठाकुर ने 392 अंक प्राप्त कर किया है। पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 95 फीसदी रहा। यह परिणाम पिछले साल की तुलना में अधिक है। पिछले साल का रिजल्ट 87 प्रतिशत था। आगे टीआईसी ने कहा कि इस साल से साइंस स्ट्रीम चालू होगा। यहां उल्लेखनीय है कि विद्यालय की स्थापना 1959 में हुई थी।