
दमदम : कोलकाता के जीपीओ से ऐप कैब लेकर दमदम के नागेरबाजार छाताकल लौटने के दौरान एक बुजुर्ग सुकुमार साहा रॉय अपना बैग उसी कैब में भूल गये थे। बैग में 1.35 लाख रुपये, पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे जिसे लेकर वह चिंतित हो उठे। मामले को लेकर बैरकपुर कमिश्नरेट से डीसी साउथ अनुपम सिंह ने बताया कि पीड़ित सुकुमार साहा रॉय ने देर रात ही नागेरबाजार थाना में शिकायत की। मिली शिकायत पर पुलिस ने ऐप कैब ड्राइवर के बारे में पता लगाना शुरू किया। हालांकि पाया गया कि ऐप कैब ड्राइवर स्वतः ही बुधवार की सुबह नागरेबाजार के घुघुडांगा आउट पोस्ट पहुंच गया था। उसने बताया कि उसे देर रात बैग का पता चला हालांकि वह बैग किसका है, उसे लेकर वह कुछ तय नहीं कर पाया था तो पासपोर्ट के पता का अंदाजा लगाते हुए वहां पहुंचा था। फांड़ी में पुलिस के सामने ही ऐप कैब ड्राइवर के हाथों अपना बैग वापस पाकर सुकुमार साहा राय ने राहत की सांस ली और उन्होंने पुलिस की भूमिका की सराहना की।