Dularchad Yadav Murder: मोकामा में बाहुबली दुलारचंद यादव को मारी गोली, मर्डर के आरोप में फंसे अनंत सिंह

dularchand murder case
Published on

पटना: बिहार की राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर मोकामा में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में जन सुराज पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार के समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार दुलार चंद किसी समय में बिहार की राजनीति के कई दिग्गज नेताओं के करीबी माने जाते थे।

पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त दुलारचंद यादव चुनाव प्रचार में शामिल थे, तभी प्रतिद्वंद्वी दल के समर्थकों के साथ झड़प हो गई, जिसके दौरान उन्हें गोली लगी। दुलारचंद यादव हाल के दिनों में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़े स्थानीय उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे।

गोली मारी, वाहन से कुचला

पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि दुलारचंद यादव के पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत वाहन से कुचले जाने के कारण हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद अधिक जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल दुलारचंद यादव के परिजन किसी को शव के पास नहीं आने दे रहे हैं। उनका कहना है कि वे उनके बेटे के आने का इंतजार कर रहे हैं।

भतीजे के प्रचार में जुटे थे दुलारचंद

पटना जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार दुलारचंद यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। दुलारचंद यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। इसमें कहा गया है कि हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। दुलारचंद यादव के भतीजे पीयूष प्रियदर्शी मोकामा से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से संवाददाताओ द्वारा घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारी पार्टी की एक टीम मौके पर है। जैसे ही हमें कुछ जानकारी मिलेगी, हम उसे साझा करेंगे।

अनंत सिंह के समर्थकों ने किया हमला

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने संवाददाताओ से कहा कि मोकामा में हमारे उम्मीदवार दिवंगत दुलार चंद यादव के भतीजे हैं। जब हमारे उम्मीदवार के काफिले पर अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया, तो दुलारचंद यादव (जो स्वयं क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक नेता थे) बीच-बचाव करने पहुंचे लेकिन उन्हें गोली मार दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने दुलारचंद यादव को अपनी कार के पहियों के नीचे कुचल दिया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इस तरह का कोई भी प्रयास राज्य भर में हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा करेगा।

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने एक बयान में कहा कि यह घटना 'जंगलराज' का डर दिखाकर वोट मांगने वालों के इशारे पर हुई है। यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। हम मोकामा विधानसभा चुनाव के अपने उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के काफिले पर हुए हमले और उनके एक समर्थक की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार को जन संपर्क कार्यक्रम चलाने का अधिकार है।

अनंत सिंह पर लगा हिंसा फैलाने का आरोप

जन सुराज पार्टी नेता ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमला करना, प्रभुत्व दिखाने के लिए गोलियां चलाना और समर्थकों पर वाहन चढ़ाकर उनकी हत्या करना जघन्य अपराध है। इस सीट पर जनता दल (यू) के कद्दावर नेता अनंत सिंह और राजद की वीणा देवी मैदान में हैं। मोकामा में छह नवंबर को मतदान होगा। जन सुराज पार्टी के समर्थकों ने जद(यू) उम्मीदवार पर क्षेत्र में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।

‘सूरजभान ने की हत्या’

वहीं जब अनंत सिंह से संवाददाताओं ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं उस स्थान से काफी दूर था, जहां दुलार चंद यादव का मेरे समर्थकों से झगड़ा हुआ। मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि वहां क्या हुआ, लेकिन मेरे कुछ लोगों ने शिकायत की है कि यादव के गुर्गों ने उनकी गाड़ियां तोड़ीं। अनंत सिंह ने दावा किया कि यह सूरजभान की साजिश होगी। उसने यह हत्या इसलिए करवाई ताकि मुझे बदनाम किया जा सके। यादव को बिहार के कई शीर्ष नेताओं का करीबी माना जाता था।

तेजस्वी ने पीएम मोदी को घेरा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में बंदूकधारी गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं। यह राज्य की कानून-व्यवस्था पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 साल पहले की बातें करना बंद करना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि राजग किस तरह का शासन लेकर आया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in