बासुदेवपुर पुलिस की तत्परता से अपहरण के कुछ ही घंटों के भीतर अपहृत व्यक्ति सुरक्षित

मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार
Due to the prompt action of Basudevpur police, the kidnapped person was rescued within a few hours of his kidnapping.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

जगदल : जगदल थाना क्षेत्र की बसुदेवपुर पुलिस ने एक अपहरण के मामले में असाधारण तत्परता दिखाते हुए, मंगलवार की रात को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया। इस त्वरित कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने अपहरण में शामिल सात अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।

यह सनसनीखेज घटना मंगलवार की शाम को बसुदेवपुर थाना क्षेत्र के कमलपुर खालपाड़ा इलाके में हुई। पीड़ित, मानस हाइत को लगभग दस अज्ञात व्यक्तियों ने उस समय अगवा कर लिया जब वे एक चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। अचानक आए इन अपराधियों ने मानस हाइत को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और फिर उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए।

विवश होकर, मानस हाइत की पत्नी लक्ष्मी देवी ने तत्काल बसुदेवपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

सोशल मीडिया की निगरानी तथा उन्नत तकनीकी सहायता का उपयोग किया गया

शिकायत मिलते ही बसुदेवपुर पुलिस ने बिना समय गंवाए युद्धस्तर पर जांच शुरू कर दी। जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, कई लोगों से गहन पूछताछ की, और सोशल मीडिया की निगरानी तथा उन्नत तकनीकी सहायता का उपयोग किया। तकनीकी सुरागों और सोशल मीडिया से मिले अहम जानकारी ने जांच अधिकारियों को मामले की सही दिशा दिखाई।

पुलिस ने देर रात से लेकर तड़के सुबह तक एक व्यापक अभियान चलाया और मुख्य अभियुक्त सुरजीत दास सहित कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। अपहृत मानस हाइत को भी इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए सातों अभियुक्तों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इन अपराधियों से अपहरण के पीछे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए गहन जांच कर रही है। बसुदेवपुर पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in