

सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : भीषण गर्मी से जहां लोगों का हाल बेहाल है वहीं प्रशासन की उदासीनता के कारण पिछले तीन वर्षों से एक परिवार बगैर बिजली के रहने को मजबूर है। यहां हम जिक्र कर रहे हैं बजबज ब्लॉक 1 के अंतर्गत बुईता ग्राम पंचायत के 195 बूथ में रहने वाले जियाउल हक की। जियाउल और उनके परिवार के कई सदस्य पिछले तीन सालों से बगैर बिजली के रह रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों के पास जाने के बावजूद कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है। इस संबंध में गत वर्ष पंचायत के ग्राम सदस्य से संपर्क करने पर उन्होंने कथित तौर पर कोई ध्यान नहीं दिया। जियाउल हक और उनके परिवार के सदस्य 2022 से इसी तरह अपना दिन गुजार रहे हैं। जियाउल हक के घर में पहले बिजली कनेक्शन था। वह काम के लिए दूसरे राज्य में रहता था। बाहर रहने के कारण उसने बिजली का बिल नहीं जमा किया था। बिल नहीं जमा पर उसके घर की बिजली काट दी गई। वह बाहर से लौटा और बिजली कार्यालय में संपर्क कर लाइन चालू करने का अनुरोध किया लेकिन अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला है। जियाउल को अभी तक इस बात का जवाब नहीं मिला है कि उसके घर का बिजली कनेक्शन क्यों नहीं जोड़ा गया। उसकी शिकायत है कि स्थानीय पंचायत सदस्य को जानकारी देने के बावजूद उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पिछले साल पंचायत प्रधान ने बातचीत के जरिए समस्या का समाधान करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
जिला परिषद के सदस्य ने यह कहा
दक्षिण 24 परगना जिला परिषद के सदस्य व बजबज एक ब्लॉक के तृणमूल के वरिष्ठ नेता शंकर घोषाल ने कहा कि जियाउल को बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने के संबंध में जानकारी मिली है। उसे पारिवारिक कारणों की वजह से कनेक्शन देने में असुविधा हो रही थी। बुईता ग्राम पंचायत के प्रधान से बातचीत कर जियाउल के घर पर बिजली का कनेक्शन बहुत जल्द देने की व्यवस्था की जा रही है।