कैनिंग में अंधविश्वास के कारण मृत बच्चों को जिंदा करने के लिए हो रही थी झाड़फूंक

कैनिंग थानांतर्गत निकारीघाटा पंचायत की घटना
कैनिंग में अंधविश्वास के कारण मृत बच्चों को जिंदा करने के लिए हो रही थी झाड़फूंक
Published on

दक्षिण 24 परगना : आज एक तरफ जहां दुनिया चांद और अन्य ग्रहों पर पहुंच चुकी है वहीं अब भी कुछ इलाकों या यों कहें कि कुछ समुदाय के लोगों में अंधविश्वास कायम है। कुछ इसी तरह की एक घटना दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में सामने आयी है। बताया जाता है कि कथित तौर पर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। उन्हें तालाब से निकालकर अस्पताल ले जाने के बजाय उनकी जान बचाने के लिए झाड़फूंक करने वाले एक ओझा को बुलाया गया और झड़फूंक की जाने लगी। करीब तीन घंटे तक झाड़फूक चलती रही। घटना को देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में पुलिस पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज विज्ञान के युग में इस तरह की घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम कैनिंग थानांतर्गत निकारीघाटा पंचायत के सतमुखी बाजार से सटे दुमकी पूर्वपाड़ा गांव में दोनों बच्चे तालाब में डूब गये। मृत बच्चों के नाम तामबीर मोल्ला (7) और हासानुर गाजी (5) हैं। दोनों बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान वे घर के पास ही एक तालाब में डूब गये। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला। हालांकि बताया गया कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस बीच उन्हें जिंदा करने के लिए ओझा को बुलाया गया। वे तालाब पर पहुंचे और झाड़फूंक का काम शुरू किया। दोनों बच्चों के शवों को सिर पर उठाकर वे तालाब के पानी में उतर गए। अंधविश्वास का यह कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक चला। आम लोगों का भी मानना था कि इस तरह दोनों बच्चे जिंदा हो जाएंगे। लोगों से सूचना पाकर कैनिंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पहले पुलिस को वहां जाने से रोका गया। फिर बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा। दुखद घटना से इलाके में मातम छा गया है।

बारुईपुर पुलिस एक उच्च अधिकारी ने कहा

बारुईपुर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि यह घटना सिर्फ अंधविश्वास के कारण हुई है। इलाके में अंधविश्वास के चक्कर से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग इस तरह के अंधविश्वास में नहीं पड़ें। दोनों मृत बच्चों के परिवार के अभिभावकों को समझाकर शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी करवाया गया। इसके बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in