सड़क निर्माण कार्य के चलते जलमग्न हो रहा गांव, ग्रामीणों ने किया पथावरोध

अलीपुरदुआर जिले के चापरेड़पार इलाके की घटना
सड़क निर्माण कार्य के चलते जलमग्न हो रहा गांव, ग्रामीणों ने किया पथावरोध
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

अलीपुरदुआर : क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसके चलते क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था बंद हो गई है। बारिश होते ही पूरे इलाके में जल जमाव हो जा रहा है, पानी की निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों के घर में पानी घुस जा रहा है। समस्या के समाधान को लेकर बार-बार कहने के बावजूद सड़क निर्माण संस्था कोई पहल नहीं कर रही है। जल जमाव की समस्या से परेशान होकर आखिरकार ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा किए गए आंदोलन व प्रदर्शन का यह नजारा अलीपुरदुआर जिले के चापरेड़पार इलाके में देखने को मिला है। इस दिन दोपहर को क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मुख्य सड़क पर इकट्ठा हुए और सड़क अवरोध कर समस्या समाधान की मांग पर प्रदर्शन किया। मालूम हो कि अलीपुरदुआर जिले के फालाकाटा से सलसलाबाड़ी तक महासड़क (फोर लाइन) का निर्माण कार्य चल रहा है। चापरेड़पार इलाके में भी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य के चलते क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था बंद हो गई है। इसके चलते क्षेत्र के लगभग 40 परिवार समस्या में फंस गए हैं। निवासियों को दैनिक घरेलू काम निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने इस दिन सड़क जाम कर दिया और करीब आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम के चलते दोनों ओर की आवाजाही ठप पड़ गई। घटनास्थल पर वाहनों की कतार लग गई। बाद में जब स्थानीय पुलिस प्रशासन और राजमार्ग अधिकारी पहुंचे तो उनके आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटा लिया। इस विषय पर स्थानीय निवासियों का कहा कि सड़क निर्माण कार्य में जल निकासी के लिए पाइप नहीं डाले जाने के कारण हमारे घरों में पानी भर रहा है। सड़क निर्माण कंपनी ने उन सभी जगहों को बंद कर दिया है, जहां पहले पुलिया थी, जहां से पानी बहता था। अब जबकि बारिश का मौसम भी नहीं आया है, थोड़ी सी बारिश में ही हमारे घरों में पानी भर जाता है। बार-बार कहने के बावजूद कोई पहल नहीं हो रही, मजबूरन आज हमें सड़कों पर उतरना पड़ा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in