जयगांव में ख्रराब सड़क के कारण दो दुर्घटनाएं

जयगांव में ख्रराब सड़क के कारण दो दुर्घटनाएं
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

जयगांव : अलीपुरदुआर जिले के भारत-भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव में खराब सड़क के कारण दो दुर्घटनाएं घटी हैं। एक दुर्घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई है तो दूसरी दुर्घटना में गड्ढे की वजह से एक वाहन ही पलट गया। एक दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है। बता दें कि पहली घटना जयगांव के गोपीमोहन ग्राउंड के पास की मुख्य सड़क पर घटी, जहां एक बस ब्रेक फेल होने के कारण तीन वाहनों से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का ब्रेक पहले से खराब था, फिर भी वह चलायी जा रही थी। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं दूसरी घटना शहर के बनू बाजार के पास हुई जहां सड़क पर बने विशाल गड्ढे में एक मारुति वैन पलट गई। इस वजह से ड्राइवर घायल हो गया। मालूम हो कि जयगांव की सड़कों की बदहाल स्थिति और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं करायी जा रही है। इस वजह से राहगीरों से लेकर वाहन वाले भी परेशान हैं। इस वजह से लगातार दुर्घटनाएं भी घट रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in