डीएसपी ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र सौंपे

डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र छात्रा को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए
डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र छात्रा को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए
Published on

हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बांसबेड़िया गंजेस प्राइमरी स्कूल में उत्कर्ष बांग्ला केंद्र के प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र के साथ-साथ नियुक्ति पत्र भी सौंपे। यह कार्यक्रम बांसबेड़िया के उत्कर्ष बांग्ला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुआ। इस मौके पर सीआई सौमैन विश्वास, बांसबेड़िया मिल फाड़ी इंचार्ज सुजीत राय सहित संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे। गत दो वर्षों से हुगली ग्रामीण पुलिस और बड़गाछ फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर उत्कर्ष बांग्ला के सहयोग से यह ट्रेनिंग सेंटर बांसबेड़िया में चल रहा है। इस केंद्र में छात्रों को कुल 390 घंटे का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण लगभग पांच महीनों की अवधि का होता है। इस ट्रेनिंग सेंटर में पाँचवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण भी निःशुल्क दिया जाता है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in