बजबज के आईओसी प्लांट के सामने विवाद के दौरान तैनात पुलिस
बजबज के आईओसी प्लांट के सामने विवाद के दौरान तैनात पुलिस

बजबज के आईओसी प्लांट के ड्राइवरों और खलासियों ने की हड़ताल

वेतन व बकाया रुपये के भुगतान को लेकर हुई थी घटना
Published on

बजबज : बजबज निश्चिंंतपुर गोबरझुड़ी इलाके में मंगलवार की रात को आईओसी बॉटलिंग प्लांट में लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले ड्राइवर और खलासियों ने बकाया पैसों के भुगतान करने समेत कई मांगों को लेकर पिछले शनिवार से ही विरोध और हड़ताल कर दी है। ड्राइवरों की हड़ताल के कारण वाहन प्लांट से बाहर नहीं निकल रहे थे, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो रही थी। मंगलवार की शाम को प्लांट की तृणमूल यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने ड्राइवरों और खलासियों से बातचीत कर हड़ताल खत्म करने को कहा लेकिन जब ड्राइवर और खलासी इस पर राजी नहीं हुए, तो तृणमूल यूनियन के प्रतिनिधिमंडल और श्रमिकों के बीच हाथापाई हो गई। घटना में कई लोग घायल हो गए। कई कार और बाइकों में भी तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान श्रमिकों ने एक के बाद एक रसोई गैस सिलिंडर से गैस खोल दी जिससे इलाका धुएं से भर गया। छोटी सी आग लगने पर भी बड़ा हादसा हो सकता था। स्थिति जब बेकाबू हो गई तो बजबज थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। बाद में महेशतल्ला थाने से भी पुलिस बल पहुंचा। रैफ को भी तैनात किया गया। सूचना पाकर डायमंड हार्बर पुलिस के एसपी राहुल गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचे और हल्का लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर इलाके को शांत करवाया। आरोप है कि पिछले 3 सालों से कांट्रैक्टरों ने लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले ड्राइवर और खलासियों के रुपये को रोक कर रखा था जिससे काफी दिनों से उनके बीच नाराजगी चल रही थी।

बुधवार की सुबह गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने किया पथावरोध

काफी संख्या में श्रमिकों ने ड्राइवर और खलासियों की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार की सुबह केपी मंडल रोड जाम कर पथावरोध किया। सूचना पाकर बजबज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया।

डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने यह कहा

डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि इलाके में प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने आंदोलन के दौरान रसोई गैस सिलिंडर को खोलकर छोड़ दिया जिससे इलाके में भयावह आग लगने की आशंका को देखते हुए तीन से चार दमकल की गाड़ियां तैयार रखी गई थीं। इस घटना को लेकर इलाके से करीब 80 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया है।

बजबज विधानसभा के पर्यवेक्षक ने यह कहा

बजबज विधानसभा के पर्यवेक्षक जहांगीर खान से संपर्क करने पर उन्होंने एक बैठक में होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in