तस्कर गिरोहों के खिलाफ अन्य एजेंसियों से बेहतर तालमेल रखे डीआरआई : सीतारमण

वित्तमंत्री ने दिया बयान
तस्कर गिरोहों के खिलाफ अन्य एजेंसियों से बेहतर तालमेल रखे डीआरआई : सीतारमण
Published on

नई दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राजस्व आसूचना अधिकारियों से राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाने और तस्करी गिरोहों के सरगनाओं को पकड़ने के लिए ‘कार्रवाई लायक खुफिया जानकारी’ पर तेजी से काम करने को कहा। वित्तमंत्री ने नशीले पदार्थों को ‘सबसे बड़ा खतरा’ बताते हुए कहा कि स्कूल एवं कॉलेज इन नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के ‘पहले शिकार’ हैं।

वित्तमंत्री ने डीआरआई के नए मुख्यालय भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) से नशीले पदार्थों के दुरुपयोग पर लगाम लगाने और राज्य पुलिस के साथ समन्वय बनाने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से तस्करी मामलों की ‘समग्र रूप से’ जांच करने और बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखने के लिए कहा ताकि सिर्फ अलग-अलग उल्लंघनों की ही पड़ताल न की जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि डीआरआई को ‘अधिक जागरूकता और अधिक कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’ की जरूरत है। उन्होंने खुफिया आंकड़ों के विशाल भंडार पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए बेहतर अंतर-एजेंसी समन्वय की बात भी कही। केंद्रीय परोक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के तहत डीआरआई की स्थापना 1957 में की गयी थी। इसका काम तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध व्यापार का पता लगाना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in