दिव्यांग टी-20 सीरीज : भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया

कमाल के खेल का ‌दिखाया प्रदर्शन
दिव्यांग टी-20 सीरीज : भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया
Published on

बेंगलुरू : भारतीय शारीरिक दिव्यांग क्रिकेट टीम ने पी डी दीपक लोहिया स्मृति ट्रॉफी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से हराया। पांच मैचों की सीरीज यहां 26 अप्रैल से पांच मई के बीच किनि क्रिकेट मैदान पर खेली गई थी। पांचवें मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 191 रन बनाये और श्रीलंका को 15 ओवर में 88 रन पर आउट कर दिया। भारत ने पहला मैच 103 रन से, दूसरा छह विकेट से , तीसरा तीन विकेट से और चौथा 66 रन से जीता था। विजेता भारतीय टीम को दो लाख रुपये और श्रीलंका को 50000 रुपये मिले।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in