हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त एसपी कल्याण सरकार छात्रों को सम्मानित करते हुए
हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त एसपी कल्याण सरकार छात्रों को सम्मानित करते हुए

हुगली ग्रामीण पुलिस की पहल पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया

Published on

हुुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के पहल पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम 'स्मार्ट माइंड ऑफ हुगली" आयोजित किया गया। चंदननगर सदर से 32 विद्यालय, चुंचुड़ा सदर से 47 विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता दो अलग-अलग स्थानों पर सम्पन्न हुई। चंदननगर सदर अंतर्गत सिंगुर बीडीओ कार्यालय और चुंचुड़ा सदर महकमा के त्रिवेणी टाउनशिप स्थित बीटीपीएस रिक्रिएशन क्लब में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 79 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, एसडीओ चुंचुड़ा स्मिता सान्याल शुक्ला, बांसबेड़िया पालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी, अतिरिक्त एसपी कल्याण सरकार, डीएसपी डीएनटी प्रियव्रत बक्सी, डीएसपी क्राइम अभिजित सिन्हा महापात्र, चुंचुड़ा मोगरा बीडीओ राजीव पोद्दार उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इसके बाद विभिन्न चरणों में क्विज का आयोजन हुआ, जिसमें से आठ विद्यालयों को फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया। चुंचुड़ा सदर से फाइनल राउंड के लिए हुगली ब्रांच और हुगली कॉलिजिएट स्कूल के छात्रों ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चंदननगर सादर से सिंगुर महामाया स्कूल और तारकेश्वर गर्ल्स ने फाइनल राउंड में स्नान हासिल किया है। इस कार्यक्रम में सिंगुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप्त साधुखां, मोगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपांकर सरकार, सीआई राम गोपाल पाल, सौमेन विश्वास, दादपुर थाना प्रभारी अभिषेक चौधरी, गुड़ाप थाना प्रभारी कौशिक दत्ता, बलागढ़ थाना प्रभारी सोमदेव पात्र, धनियाखली थाना प्रभारी ,बांसबेडिया मिल फाड़ी इंचार्ज सुजीत राय, बीडीओ राज और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। इस आयोजन की व्यापक सराहना की गई। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान, टीम भावना और प्रतिस्पर्धी सोच को बढ़ावा देती हैं।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in