

सन्मार्ग संवाददाता
कालचीनी : सड़क हादसे में अलीपुरदुआर जिला परिषद के खाद्य कर्माध्यक्ष समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शनिवार को यह घटना अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के पोरो इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुई। पता चला है अलीपुरदुआर जिला परिषद के खाद्य कर्माध्यक्ष माणिक रॉय अपने वाहन पर स्वार होकर हासीमारा से अलीपुरदुआर की ओर जा रहे थे, तभी कालचीनी ब्लॉक में पोरो बस्ती के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना को देख स्थानीय लोग दौड़े गए और वाहन में मौजूद जिला परिषद के खाद्य कर्माध्यक्ष और वाहन चालक को बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। खबर मिलते ही घटनास्थल पर कालचीनी थाने के निमती आउटपोस्ट की पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से जिला परिषद खाद्य कर्माध्यक्ष और चालक को बरामद कर जिला अस्पताल भेजा गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संभवत: वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस पूरे घटना की गंभीरता से छानबीन कर रही है।