जिला प्रशासन ने बाल देखभाल संस्थानों के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

जिला प्रशासन ने बाल देखभाल संस्थानों के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान जिला प्रशासन के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विभिन्न बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह दक्षिण अंडमान के उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दक्षिण अंडमान के उपायुक्त और जिला बाल संरक्षण इकाई (दक्षिण अंडमान) के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने 21 मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में गुलाम रसूल (89%), बरशा दास (78.2%) और आर. निवेदा (77.8%) को विशेष सम्मान दिया गया, जो समूह में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र हैं। उनकी सफलता ने समर्पित शिक्षा, शैक्षणिक अनुशासन और बाल देखभाल संस्थानों के भीतर विकसित मजबूत शैक्षिक नींव के परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने ज्ञान के महत्व और एक उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने प्रियजनों को गौरवान्वित करें और ऐसी उपलब्धियां न केवल परिवारों को ऊपर उठाती हैं, बल्कि समुदाय के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती हैं। उन्होंने दोहराया कि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है। उन्होंने छात्रों और उनके गुरुओं दोनों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों के पालन-पोषण और मार्गदर्शन में उनकी अमूल्य भूमिका के लिए बाल देखभाल संस्थानों के प्रभारियों और डीसीपीयू टीम के समर्पण की भी सराहना की। समारोह का समापन सम्मानित छात्रों में से एक गुलाम रसूल द्वारा दिए गए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी बच्चों की ओर से आभार व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in