हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं Disha Patani, मशहूर डायरेक्टर संग दिखाएंगी जलवा

दिशा अब हॉलीवुड के मशहूर ऑस्कर विनर निर्देशक के साथ काम करने वाली हैं
हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं Disha Patani, मशहूर डायरेक्टर संग दिखाएंगी जलवा
Published on

नई दिल्ली - बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पाटनी अब हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। वह ऑस्कर विजेता निर्देशक केविन स्पेसी की फिल्म होलीगार्ड्स से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। यह सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर मेक्सिको में फिल्माया गया है और इसमें कई बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म केविन स्पेसी की निर्देशन में 20 साल बाद वापसी का प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

होलीगार्ड्स की कहानी और कास्ट

होलीगार्ड्स एक सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो स्टैटिगार्ड्स वर्सेज होलीगार्ड्स फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है। इस फिल्म में दिशा पाटनी के साथ हॉलीवुड के कई बड़े नाम भी शामिल हैं, जिनमें डॉल्फ लुंडग्रेन (जिन्हें रॉकी IV और द एक्सपेंडेबल्स जैसी फिल्मों से जाना जाता है), टायरेस गिब्सन (फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के स्टार), और ब्रियाना हिल्डेब्रांड (डेडपूल और लूसिफर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी) शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग मेक्सिको के डुरैंगो में हुई, और इसका ट्रेलर 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। एक इंडस्ट्री सूत्र ने बताया, “दिशा जनवरी में डुरैंगो में शूटिंग के लिए थीं। उनके सीन बेहद शानदार हैं, और फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।”

दिशा पाटनी का फिल्मी करियर

दिशा पाटनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर से की थी। इसके बाद 2016 में उन्होंने एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिनमें 2017 की कुंग फू योगा में जैकी चैन के साथ, बागी 2 (2018), भारत (2019), मलंग (2020), कल्कि 2898 AD और कंगुवा शामिल हैं। 2019 में दिशा फोर्ब्स इंडिया की सेलेब्रिटी 100 लिस्ट में भी जगह बना चुकी हैं। वे उत्तर प्रदेश के बरेली से हैं, उनके पिता पुलिस अधिकारी हैं और उनकी बड़ी बहन खुशबू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हैं।

फैंस के बीच एक्साइटमेंट

दिशा की एक बीटीएस (बिहाइंड-द-सीन) तस्वीर हाल ही में वायरल हुई थी, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। वह भारत में भी वेलकम टू द जंगल नामक फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो 2025 में रिलीज होगी। यह फिल्म अक्षय कुमार, संजय दत्त, और रवीना टंडन जैसे सितारों के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट है। दिशा का हॉलीवुड डेब्यू भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in