नींबूतला को उभरते पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने पर मंथन

मध्य अंडमान के नींबूतला पर्यटन विकास को लेकर हितधारकों की महत्वपूर्ण बैठक
नींबूतला को उभरते पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने पर मंथन
Published on

नींबूतला को “वन बेस्ट डेस्टिनेशन” बनाने पर जोर

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : मध्य अंडमान के नींबूतला पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर एवं मध्य अंडमान के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी एवं पर्यटन विभाग के प्रभारी फारूक अहमद की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ग्राम पंचायत नींबूतला के प्रधान सुजीत मिस्त्री के समन्वय से संपन्न हुई। बैठक में स्थानीय पर्यटन से जुड़े विभिन्न हितधारकों, जिनमें टैक्सी, ऑटो और जीप चालक, स्थानीय दुकानदार तथा सभी पंचायती राज संस्थानों के सदस्य शामिल थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय की सहभागिता को सुदृढ़ करना तथा नींबूतला को एक उभरते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना था। इस अवसर पर अंडमान निकोबार टूरिज़्म ऑपरेटर्स एसोसिएशन (एएनटीओए) द्वारा बिंदुवार प्रस्तुति दी गई, जिसमें नींबूतला क्षेत्र की विभिन्न पर्यटन गतिविधियों और आकर्षणों को रेखांकित करते हुए इसे “वन बेस्ट डेस्टिनेशन” के रूप में प्रचारित करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान रामन बगिचा बीच, मॉरिस डेरा बीच, आम कुंज बीच, प्राकृतिक पर्वतीय क्षेत्र, कालीबाड़ी मंदिर सहित अन्य स्थानीय दर्शनीय स्थलों को प्रमुख पर्यटन केंद्रों के रूप में प्रस्तुत किया गया।

एएनटीओए प्रतिनिधिमंडल में बिधान मजुमदार, अंकित कुमार त्रिपाठी, सलमान खान एवं एएनटीओए के अध्यक्ष सिमसन ने बैठक में सक्रिय सहभागिता की। सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत प्रधान सुजीत मिस्त्री ने नींबूतला पंचायत क्षेत्र में प्रस्तावित पर्यटन विकास परियोजनाओं के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा सतत पर्यटन विकास के लिए सरकारी विभागों, पर्यटन संचालकों और स्थानीय समुदाय के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक का समापन नींबूतला को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने के सामूहिक संकल्प के साथ सकारात्मक वातावरण में हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in